Spread the love

#दुकानदार रहें सावधान ग्राहक बनकर की जा रही ठगी

 

#अनजान ग्राहकों से इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट के माध्यम से पेमेंट लेनदेन में बरतें सावधानी !

 

 

दोस्तो ग्राहक बनकर ठगी का मामला ठगों का पुराना तरीका है पूर्व में भी जेवर पसंद करने के बहाने दुकानदार को बातों में फंसाने और जेवर लेकर निकल जाने की घटनाएं हो चुकी है ।

 

ठग सामान्य राशन दुकानों /इलेक्ट्रॉनिक शॉप में जाकर राशन या इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदी करके आन लाइन पेमेंट करेंगे कहते है , और दुकानदार के सामने इलेक्ट्रॉनिक वेलेट से जैसे paytm से पैसे डाला जाता है, दुकानदार को पेमेंट सक्सेसफुल का मेसेज दिखाया जाता है।जबकि अकॉउंट चेक करने पर पर खाते में पैसे आये नही होते है।

 

पूर्व में पेट्रोलपम्प में ग्राहक बनकर 35 हजार की ठगी कचांदूर थाना गुंडरदेही की घटना है।जिसमे आरोपी द्वारा मेरी गाड़ी आ रही है जिसमे डीज़ल डलवाना है ।पेमेंट paytm से करूँगा कहकर अज्ञात व्यक्ति ने टेबल पर रखे 35 हजार रुपये ले लिए गए थे।

 

#क्या करें

 

👉दुकानदार को अपनी दुकान में cc tv कैमरा लगवाकर रखना चाहिए ।ताकि ऐसी घटना के बाद आरोपी को ट्रैक किया जा सके।

👉अनजान व्यक्ति पर भरोसा नही करना चाहिए। उनसे लेनदेन केस में करें।

👉ऑनलाइन पेमेंट करने की बात अगर कोई अज्ञात ग्राहक करता है तो ,सतर्क हो जाये।

👉रकम ज्यादा हो तो लेनदेन ऑनलाइन न करके केश में करें

👉अपने क्षेत्र के थाने का नंबर अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करके रखे ,जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस को फ़ोन किया जा सके।

 

👉ईमेरजेंसी नम्बर जैसे 112 को तत्काल काल करके पुलिस सहायता ली जा सकती है।

 

सावधान रहें सुरक्षित रहें।

 

*बालोद पुलिस*

 

🙏

 

(साइबर सेल बालोद द्वारा जनहित में जारी)