Spread the love

रायपुर,14 नवंबर 2021। राजधानी रायपुर स्थित पं.रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में मनोवैज्ञानिक एवं औषिविधि सेवा संस्था द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग स्किल्स पर आयोजित किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए संस्था की सचिव अर्चना सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर ए मॉडल ऑफ काउंसलिंग विषय पर रिहैबिलिटशन साइकोलॉजिस्ट चंद्रिका द्वारा सेशन दिया गया जिसमें साइकोलॉजिस्ट के व्यवहार सहित उनकी व्यक्तित्व विकास के ऊपर चर्चा की गई । सेंगर ने बताया कि इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में डॉ.प्रोमिला सिंह व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.मीता झा शामिल रही।

संस्था के अध्यक्ष संदीप छैदैया ने बताया कि कायक्रम के दूसरे दिन ट्रेनिंग प्रोग्राम में संस्था की सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर योगिता शर्मा मैम व क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, (डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर) डॉ.प्रीति सिंह द्वारा सेशन दिया गया जिसमें सोशल इंटेलिजेंस सहित बॉडी लैंग्वेज में सुधार व प्रेजेंटेशन पर चर्चा की गई।इस दौरान डॉ.प्रीति सिंह ने काउंसलिंग की शुरुआत, तकनीक व डिप्रेशन पर नियंत्रिण पर सेशन दिया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण पर डॉ. प्रोमिला सिंह व एच.आर.एम निक्को प्लांट के चीफ दिलीप मोहंती द्वारा बेसिक काउंसलिंग स्किल्स एवं एथिक्स सहित कामयाब व्यक्तित्व के विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसरी लाल वर्मा, व फार्मेसी डिपार्मेंट की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्णलता सराफ, डॉ. प्रोमिला सिंह व संस्था के प्रशासनिक सलाहकार प्रमोद कुमार पटेल, संस्था के मार्गदर्शक दिलीप मोहंती , मनोविज्ञान अध्यनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ. मीता झा उपस्थित रहे।

संस्था के ओर से इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में संस्था के *अध्यक्ष संदीप छैदैया, उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा , स्वास्थ्य अध्यक्ष नारायण हेमनानी , दुर्ग जिला सचिव खुशबू सिन्हा , रायपुर जिला अध्यक्ष आकृति तिवारी , जिला उपाध्यक्ष आकाश सिन्हा , दुर्ग जिला अध्यक्ष स्वेता सिंह सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।