Spread the love

Vandematram news|| *अवंती विहार मुख्य मार्ग को अटल मार्ग घोषित करने की मांग*

 

रायपुर। अवंती विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी एवं महामंत्री किशोरचन्द नायक ने बताया की राजधानी रायपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई जी की एक मात्र प्रतिमा अवंती विहार अटल चौक(एटीएम चौक) में व्यापारी संघ द्वारा स्थापित की गई है, श्री राठी ने कहा की अटल जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता है जिसके चलते आज हम अपने घर–दुकान–कार्यालय के पते पर अंत में “छत्तीसगढ़” लिख रहे है, श्री राठी ने कहा की अवंती विहार मुख्य मार्ग का नामकरण “अटल मार्ग” करने से छत्तीसगढ़ के युवाओं को अटल जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलेगी, श्री बाजपाई ने अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया था की जीवन में हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि सफलता एक दिन में नही लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।