Vandematram News|| छत्तीसगढ़ में धमाल मचाने आ रही, फिल्म “चाहत” का हुआ पोस्टर प्रमोशन
छत्तीसगढ़ रायपुर:
छत्तीसगढ़ के जाने-माने फिल्म निर्देशक राजा खान जो कि छत्तीसगढ़ में कई छत्तीसगढ़ी फिल्म बना चुके हैं आज अपनी नई फिल्म “चाहत” के लिए ऐसी चाहत रखते हैं की, ये फिल्म लोगों के दिलों की चाहत बन जाए, छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक राजा खान अपनी नई फिल्म चाहत के प्रमोशन में मीडिया से विशेष चर्चा की,
फिल्म निर्देशक राजा खान ने अपनी नई फिल्म चाहत के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म पूरे देश की लड़कियों के जीवन पर आधारित है, के किस तरह से लड़कियों को अपनी जिंदगी कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और उन्हें इन सबका सामना किस तरह से करना चाहिए,
फिल्म निर्देशक राजा खान ने जनता को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से अच्छी-अच्छी विचारधाराओं पर फिल्म बनाने में पूरी मेहनत करते हैं बाकी आप जनता हमारी भगवान है आप ही तय कर के आप हमें किस तरह के किरदार में रखना चाहतीं हैं,
फिल्म निर्देशक राजा खान ने अपनी एक फिल्म जो कि नेशनल अवार्ड के लिए चयनित की गई है उसके बारे में बताते हुए कहा है कि अगर जनता हमें ऐसे ही साथ देती रही और हमारी मेहनत पर हमेशा हमें उत्साहित करती रही तो आशा करते हैं कि मेरी हर फिल्म नेशनल अवार्ड तक जाए,
वही फिल्म के हीरो आकाश सोनी जो कि छत्तीसगढ़ के फिल्म जगत में चॉकलेटी बॉय के नाम से जाने जाते हैं, आकाश सोनी फिल्म “चाहत” में लीड रोल में नजर आएंगे आकाश सोनी अपनी फिल्म चाहत के किरदार के बारे में बताते हुए कहा की, इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के मन से मेरी चॉकलेटी बॉय वाली धरना टूट जाएगी और मैं चाहता हूं कि मेरी सारी फिल्मों में मेरा किरदार अलग-अलग रहे, और मेरी दिल-ए-ख्वाहिश है कि अगर किसी फिल्म में मुझे खलनायक की भूमिका मिले तो मैं उस भूमिका को भी बखूबी निभाऊंगा
छत्तीसगढ़ की खूबसूरत अदाकारा यासमीन जायसवाल जो कि इस फिल्म में अपनी खास भूमिका के साथ डेब्यू कर रही है, यासमीन ने फिल्म में अपने किरदार को अनुभव करते हुए कहा है कि इस फिल्म में जो महिलाओं का दर्द है उसे मैं बखूबी अदा करूंगी, जिससे महिलाएं अपने दुख दर्द बयां करें और लोगों के सामने खुलकर अपनी बातो को रख सके,
फिल्म निर्देशक राजा खान फिल्म “चाहत” का प्रमोशन करते हुए फिल्म के सभी कलाकार क्रीतीक जायसवाल, संजय जैन, रिंकू राजा, रानु वर्मा, प्रभा जैन, पवन मानीकपुरी, प्रोड्यूसर डाक्टर खुशबू जायसवाल
गीतकार ओमप्रकाश यादव, लझ्मण सियाराम विनोद,
संगीतकार औमप्रकाश यादव को इस फिल्म में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहां आशा करते हैं की इस फिल्म की कहानी जनता के दिलों को इतना प्रभावित करे की फिल्म “चाहत” नेशनल अवार्ड तक जाए….