Spread the love

Vandematram News||*26 जनवरी को होगा शहीदों के परिवार का सम्मान*

 

*भटके हुए व्यक्तियों की सनातन धर्म में होगी वापसी*

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के कोटा स्थित श्री राम कथा स्थल पर समाजसेवी बसंत अग्रवाल की अगुवाई में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों का सम्मान किया जायेगा, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया की बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में सम्मान समारोह संपन्न होगा।

 

कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया की कथा के दौरान अखिल भारतीय घर वापसी कार्यक्रम के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों में रहने वाले व्यक्तियों की घर वापसी होगी। श्री अग्रवाल ने बताया की श्री राम कथा की शुरुवात 23 जनवरी को होगी 27 जनवरी को पूर्ण होगी।