Vandematram News||********🙏🏻 *आमंत्रण*🙏🏻********
सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में 22 जनवरी को शाम 6 बजे 21 पंडितो की अगुवाई में राम रक्षा स्त्रोत का 108 बार संगीतमय पाठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
साथ ही 2100 दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी के बीच श्री राम व हनुमान जी की महाआरती कर दीपावली मनाई जाएगी। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
आप सभी रामभक्त सादर आमंत्रित है।
*राजकुमार राठी*
अध्यक्ष