Spread the love

Vandematram News|| नगर पंचायत थान खमरिया की लापरवाही अवगत हो कि नगर पंचायत थान खमरिया में दूसरे चरण के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम दिनांक 23 2 20 24 सुबह 8:00 बजे रखा गया था जिसमें नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं अध्यक्ष के उदासीनता के कारण कोई हितग्राही नही कोई भी जान प्रतिनिधि नही सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नाही प्रचार प्रसार नाही मुनियादी कराया गया रहे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के महत्व कांची एवं हितग्राही मूलक कार्य की जानकारी एवं निराकरण किया जाना था उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी मात्र नगर पंचायत द्वारा खानापूर्ति किया गया नगर की साफ सफाई पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई है नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन लेकर भटकते रहे लोग नगर पंचायत केप्रति लोगों में काफी रोष व्यक्ति हैं लोग अपने निजी कार्य को छोड़कर भटकते रहे पूरी नगर में अवस्था का आलम है