Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – — – – –
भाजपा पार्षद दल आज सुबह 9 बजे नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवम नगरीय प्रशासन मन्त्री अरुण साव जी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो के विकास के लिए पर्याप्त बजट दिए जाने के विषय पर चर्चा की ।
नगरीय प्रशासन मन्त्री अरुण साव जी ने भाजपा पार्षदों को बताया कि पिछले 2 माह में लगभग 33 करोड़ की राशि रायपुर नगर निगम को दी गई है । आगे भी राजधानी के विकास के लिए 160 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए शीघ्र रायपुर नगर निगम को राशि दी जाएगी । भाजपा पार्षदों को नगरीय प्रशासन मन्त्री ने आश्वस्त किया है कि रायपुर राजधानी के विकास के लिए राशि की कमी नही होगी । नगरीय प्रशासन मन्त्री से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ,जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू , पार्षद श्रीमती सीमा साहू , श्रीमती सरिता वर्मा , श्रीमती सरिता दुबे , रोहित साहू , भोला साहू , रजयन्त ध्रुव शामिल थे ।
भाजपा पार्षद दल की नेता मीनल चौबे , प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर पर मीडिया को गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य शासन के द्वारा 33 करोड़ रुपए निगम को दिए जाने के विषय को महापौर ने जानबूझकर छुपाते हुए केवल 26 लाख रुपए रायपुर नगर निगम को दिए जाने का दुष्प्रचार किया है जिसका भाजपा पार्षद दल निन्दा करता है ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता
भाजपा पार्षद दल
नगर पालिका निगम
रायपुर , 11 मार्च 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।