Spread the love

Vandematram News||🙏नमस्ते 🙏

#सड़क_का_शिलान्यास_कार्यक्रम

 

इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित है l

 

आपको सादर सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि बसंतपुर प्रखंड में विकास की कड़ी को जोड़ते हुए क्षेत्र की सम्मानित जनता के बीच गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री देवेश कान्त सिंह जी के द्वारा तीन और नई सड़क समर्पित l

 

शिलान्यासकर्ता – श्री देवेश कान्त सिंह जी,मा. विधायक,गोरेयाकोठी

प्रखंड :— बसंतपुर

दिनांक :- 13/01/2024

 

शिलान्यास होने वाला पथ का नाम :-

(1) पथ का नाम – लहेजी संतशरण सिंह के घर पास से धूमनगर नोनियाटोला पथ l

लंबाई :–1.350 किलोमीटर

प्रा. राशि -1 करोड़ 39 लाख 43 हजार

समय — 12:30 PM

कार्यक्रम स्थल — संतशरण सिंह जी के घर के बगल में, लहेजी l

 

(2) पथ का नाम – मुड़ा से मुडवार यादव टोला l

लंबाई — .700 किलोमीटर

प्रा. राशि – 71 लाख 39 हजार 238 रुपए

समय —- 12:50 PM

(3) कन्हौंली पंकज महतो के दलान से इन्द्रा राय के टोला आंगनबाड़ी पथ l

प्रा. राशि -98 लाख 47 हजार

समय -1:00 PM

कार्यक्रम स्थल – कन्हौंली पोखरा

 

 

 

आप सभी से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में समय पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनावें l

 

आपका

सोनू कुमार सिंह

निजी सहायक,

मा. विधायक,गोरेयाकोठी

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏