*भाजपा रायपुर ग्रामीण का विधानसभा सम्मेलन संपन्न*
*5 लाख से ज्यादा वोटो से विजई बनाने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प*
रायपुर।भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज गांधी चौक, देवपुरी में संपन्न हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार जो बोलती है वो करती है I
छत्तीसगढ़ में जिन वायदों को लेकर भाजपा ने सरकार बनाई वे सभी वादे को मात्र 3 महीने में पूरा कर दिया गया चाहे वह महतारी वंदन योजना हो, चाहे 21 क्वांटल धान की खरीदी 3100 में हो ,चाहे किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान हो, चाहे 18 लाख गरीबों को मकान देने का विषय हो सभी वादों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा किया है श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में पुनः सभी वादों को पूरा करने वाली गरीब एवं किसानों की चिंता करने वाली मोदी सरकार को लाना है इसके लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जीतकर मोदी जी को देनी है और रायपुर से कम से कम 5 लाख से अधिक वोटो से जीत दर्ज करना है जिस पर कार्यकर्ताओं द्वारा 5 लाख से अधिक वोटो से बृजमोहन अग्रवाल को विजई बनाने का संकल्प लिया ,कार्यक्रम को कृषि मंत्री राम विचार नेताम , रायपुर सांसद सुनील सोनी,ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ,उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडे ,गुरु बालदास, संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जयंती पटेल पूर्व विधायक नंदकुमार साहू अशोक बजाज विधानसभा प्रभारी सुभाष तिवारी विधानसभा संयोजक लीलाधर चंद्राकर, राजकुमार राठी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर, रविंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश साहू एवं पूरे विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी द्वारा दी गई ।