Vandematram News||रेप पीड़िता के खिलाफ गलत खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार तहसिन ज़ैदी के खिलाफ एसएसपी रायपुर से हुई शिकायत । पीड़िता बोली पत्रकार के खिलाफ करवाई हो नही तो कर लूंगी आत्महत्या ।
रायपुर – हालहि मे रायपुर के डीडी नगर थाने मे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और खुदको पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बताने वाले निखिल बघेल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था । मामले की खबर मीडिया मे तेज़ी से फैल गई , इसी सिलसिले मे ibc 24 न्यूज़ चैनल के पत्रकार तहसिन ज़ैदी ने मामले की खबर प्रकाशित करते हुए पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाया और पीड़िता द्वारा आरोपी को ब्लैकमेल किए जाने की बात प्रकाशित करते हुए पूर्व मे भी पीड़िता ने एक ऐसे हि मामले में 2 लाख रुपए लेकर सेटेलमेंट करने की बात कहकर पीड़िता पर आरोप लगाया है जिसके चलते पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन पीड़िता की माँ ने उसे सही वक्त पर बचा लिया । फिलहाल पीड़िता की माँ ने तहसिन ज़ैदी के खिलाफ चरित्रहनन और गलत खबर प्रकाशित कर आत्महत्या करने को उकसाने की शिकायत एसएसपी दफ्तर मे की है और ज़ैदी के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।