राज्य स्तरीय कराटे चयन प्रतियोगिता रायपुर के खिलाड़ी ने 5 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया ।
छत्तीसगढ़ रायपुर कराटे डू एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 एवं सीनियर कराटे टीम का गठन करने हेतु भिलाई में चयन प्रतियोगिता 28 मई प्रगति भवन सिविक सेंटर में किया गया।
चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता पुणे में 16 से 19 जून छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रायपुर जिले के 5 खिलाडियों ने गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाते हुए राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है । छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान विजय तिवारी एवम सह सचिव B ब्राम्हैया नायडू एवं रायपुर जिला कराते एसोसिएशन अध्यक्ष तुलसीराम सपहा ने इन बच्चों को बधाई देते हुएइनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए खिलाडियों को कैंप लगाकर नेशनल टूर्नामेंट के तैयारी करवाई जायेगी ताकि प्रदेश को ये चयनित खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल दिला सके
मेलिस्ट नाम
1 देवरथ नेताम 🥇कुमीते
2. दामिनी कश्यप🥇कुमीते
3 दामिनी कश्यप🥈 काता
4 अनुज छेदिया🥈 कुमीते
5 अनुज छेदिया 🥉 काता
6 कुणाल निहाल🥈कुमीते
7 तृषा नायक🥉 काता
8 खुशबू साहू🥈कुमिते
9 धरोहर ठाकुर🥈काता
10 धरोहर ठाकुर🥉कुमीते
1 Harsh Bharti – Gold,
2 Mansi Sahu – Bronze,
3 Chanchal Singh Thakur – Bronze Kaf club,
4 Kajal purena – Braun medal,
5 Tripti Nishad -. Braun medal,
6 Vanshikha modi – Sliver medal,
7 Ishan Sharma-. Braun medal,
8 Harishankar patel- Sliver medal,
9 Rohit tigga gold,
10 Ashish Kashyap silver,
11 Saurabh Thakur silver,
12 Ishita Singh. Silver (kata),
13 Ishita Singh bronze (kumite),
14 Shubham Dewangan – Gold,
15 Pooja Vishwakarma – Bronze,
16 Shubham Dewangan – Gold,
17 Pooja Vishwakarma – Bronze,
महिला बिजनेस पार्टनर से दुष्कर्म के बाद जमीन हड़पने का केस दर्ज