प्रेस विज्ञप्ति
प्रधानमंत्री मोदी जी का अभियान एक पेड़ मां के नाम का शगूफा हुआ फेल
अर्जुन वैली सद्दू में पेड़ो की अवैध कटाई पर प्रशासन मौन
अर्जुन वैली सद्दू में गार्डन में पेड़ो को लगाने वाले और उसका देख भाल करने वाले विपिन पांडे के आंखों के सामने बिना किसी प्रशासनिक अनुमतिवके बिना ही लगभग 10 बड़े पेड़ो को कट दिया गया पेड़ो की कटाई रोकने का प्रयाय करने पर कॉलोनी से निकलने तक की बात कर डाली
पेड़ो की कटाई न हो इसकी शिकायत SDM रायपुर,कलेक्टर रायपुर और पर्यावरण मंत्री को की गई पर पूरा प्रशासन मौन है किसी ने भी दो दोषियों पर करवाही करने की बात नहीं की