Spread the love

छत्तीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं प्रादेशिक दीपावली मिलन समारोह

कैट प्रदेश कार्यालय रायपुर में 21 नवम्बर 2024 को न्यायधानी बिलासपुर में कैट सीजी चेप्टर द्वारा आयोजित होने वाले “छत्तीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं प्रादेशिक दीपावली मिलन समारोह” कार्यक्रम के सम्बंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री Praveen Khandelwal जी, अति विशिष्ठ अतिथि चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सहित विशिष्ठ अतिथिगण के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। सम्मेलन में भविष्य के व्यापार के स्वरुप, डिजिटल व्यापार एवं वर्तमान में व्यापार में आ रही समस्याओं पर व्यापारी साथियों से चर्चा होगी। राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री खंडेलवाल जी का आगमन 20 नवम्बर को शाम 7:30 बजे बजे राम मंदिर में होगा। प्रभु श्रीराम जी का दर्शन उपरांत राष्ट्रीय महामंत्री जी का स्वागत एवं सम्मान होगा।

बैठक में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से जितेन्द्र दोषी जी, परमानन्द जैन जी, वासु माखीजा जी, सुरिन्द्र सिंह जी, भरत जैन जी, राकेश ओचवानी जी, महेन्द्र कुमार बागरोडिया जी, महेष जेठानी जी, नरेष पाटनी जी, प्रीतपाल सिंह बग्गा जी, जयराम कुकरेजा जी, नागेन्द्र तिवारी जी, मोहन वर्ल्यानी जी, दीपक विधानी जी, विक्रांत राठौर जी, रतनदीप सिंह जी, मनीष सोनी जी, सर्वेष दौलतानी जी, डीएस परिहार जी, विजय शादिजा जी एवं डॉक्टर पुरूषोत्तम चन्द्राकर जी सहित व्यापारी साथी उपस्थित थे।

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश की सामाजिक संस्था सेवा पथ का निःशुल्क कन्यादान कार्यक्रम संपन्न, अंतिम चरण