Spread the love

*सर्वाधिक नए कनेक्शन श्रेणी में परवेश गैस एजेंसी टाटीबंध पुरस्कृत*

 

HPCL LPG क्षेत्रीय कार्यलय रायपुर के माध्यम से दिनांक 11-4-2025 को होटल बेबीलॉन में वार्षिक वितरकों संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें परवेश गैस एजेंसी टाटीबंध जिनके प्रॉपरिटर संगीता शाह विशाल शाह एवं विशेष शाह है….

वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में छत्तीसगढ़ से सबसे अधिक नया गैस कनेक्सन बनाने पर बेस्ट अवॉर्ड से DGM सर पंकज रत्नपारखी SO Amit Kumar से सम्मानित किया गया.

साथ में उपस्थित भिलाई SO कुंदन कुमार, रायगढ़ So आशीष कुमार, प्लांट मैनेजर साहब संजय देवांगन सर, MIS ऑफिसर स्मृति कुमारी बिलासपुर SO अनूप पांडेयव सभी वितरक बन्धु उपस्थित थे…..

विशेष शाह पुरस्कार लेते हुए बताया की *”आपको याद रखना आपके ग्राहक का काम नहीं है, यह आपका दायित्व और जिम्मेदारी है कि आप सुनिश्चित करें कि उन्हें आपको भूलने का मौका न मिले।” -*