रिपोर्टिंग मेघा तिवारी – रायपुर छत्तीसगढ़
13 साल की बच्ची थी गुम, पुलिस ने पूरी मेहनत से दो दिन में किया कसडोल के असनीद ग्राम से बरामद

मां बाप का हाल था बेहाल ,बच्ची को वापस पाकर कहा पुलिस को शुक्रिया*

रायपुर छत्तीसगढ़ दिनाक 1.08.22 को 13 साल की बच्ची के गुम होने की शिकायत राजेंद्रनगर उरला निवासी मां और पिता ने थाना उरला में दर्ज कराई थी..जो थाना में रिपोर्ट अप क्र 359/22,धारा 363 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया.. लड़की के मां बाप ने बताया था की बच्ची दोपहार को घर से आसपास गई पर वापस नहीं लौटी है.. मां बाप का रो रो कर हाल बेहाल था..बच्ची छोटी थी…मामले की गंभीरता के हिसाब से उरला पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.. दो दिनों तक सभी संभावित जगहों पर पुलिस ने ढूंढा, कोई फायदा नही हुआ..आखिरकार कसडोल के पास एक गांव में लड़की के परिचित के घर पुलिस पंहुची जन्हा लड़की मिल गई..पूछने पर परिजनों के डाटने से नाराज होकर वहा आना बताई..पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है..परिजनों ने बच्ची को वापस पाकर पुलिस को बहुत धन्यवाद किया है..!
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उप निरी रामावतार यदु और प्र आर वीरेंद्र धनकर की भूमिका सराहनीय रही है.

 

 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने परिवार के साथ किया भिलाई में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *