आजादी का अमृत महोत्सव में आज पथरी हायर सेकेण्डरी स्कूल में साहित्य प्रभारी गंगा शरण पासी मैडम द्वारा भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शिक्षिका गंगा शरण पासी ने इस प्रतियोगिता के तहत बच्चों के दिलों में देश प्रेम की भावना का विकास कर रही है तथा समय आने पर देश के लिए कुछ कर गुजरने की सीख बच्चों को दे रही है वही प्राचार्य परथ राम वर्मा सर ने बच्चों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है शिक्षिका बच्चों को हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहती है
देश की75वी वर्षगांठ पर सभी को आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हो कर अपने घर में तिरंगा फहराने हैं तथा देश के प्रति समर्पण ओर सम्मान की भावना जागृत करना हैl