राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पथरी हयार सेकेण्डरी स्कूल में भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर वृक्षारोपण कार्य किया गया पथरी इको क्लब के बच्चे शानदार भाषण व निबध लिखकर विज्ञान के वरदानों पर भाषण दिया इको क्लब प्रभारी शिक्षिका गंगा शरण पासी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा कहा पर्यावरण प्रदूषण पर भी हमे ध्यान देने की आवश्यकता है हर जयंती समारोह पर हमें स्कूल में आसपास खाली जगहों पर वृक्षारोपण करना चाहिए आज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल, द्वितीय स्थान नूतन साहू को प्राप्त हुआ प्राचार्य पारथवर्मा सर जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा कहा हर क्षेत्रों में अपना रौशन करे इको क्लब के बच्चे चित्र बनाकर भी विज्ञान के चमत्कार को प्रदर्शित किया