Spread the love

*राज्यपाल रमेश बैस को दया सिंह ने भेंट किया श्री गणेश*

– महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने पर दी शुभकामनाएं

– बाबा की बारात के सफल आयोजन पर दया ने बताई बातें

*भिलाई* । बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट में दया सिंह ने रमेश बैस को श्री गणेश भेंट किया। क्योंकि हाल ही में श्री बैस की नियुक्ति महाराष्ट्र राज्यपाल के रूप में की गई है। नए काम की शुरुआत के लिए दया सिंह की ओर से श्री गणेश भेंट किया गया है। दया सिंह ने श्री गणेश भेंट करते हुए बोल बम का गमछा भी रमेश बैस को पहनाया।

साथ ही बाबा की बारात के सफल आयोजन के बारे में भी महामहिम राज्यपाल को जानकारी दी। आपको बता दें कि समिति के आयोजनों में रमेश बैस का आगमन होता रहा है। इसके लिए दया सिंह को बैस ने शुभकामनाएं भेंट की और बधाई दी है।

 

 

https://vandematram247.com/archives/3250