रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार विजय बुधिया को प्रवर्तन विभाग (ईडी) के कुछ अफसरों की ओर से धमकाने का मामला सामने आया है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से इसकी शिकायत की। इस दौरान उनके साथ पत्रकार साथियों का एक प्रतिनिधि मंडल भी गया था, जिसमें पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर, पूर्व महासचिव संदीप पौराणिक, प्रत्यूष शर्मा आदि शामिल थे।
वरिष्ठ पत्रकार विजय बुधिया कही अनकही अखबार के प्रधान संपादक हैं। उन्हें प्रवर्तन विभाग (ईडी) के कुछ अफसरों की ओर से सम्बंधित गवाही से इतर दूसरे मामलों में पूछताछ कर दबाव डाला गया और घर नहीं पहुँचने की धमकी भी दी गई। यही नहीं सरकार को गिराने तक की बात की गई। इन्ही तथ्यों को लेकर प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार विजय बुधिया डीजीपी अशोक जुनेजा के पास ईडी की शिकायत करने प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे थे। विजय बुधिया ने डीजीपी से अपनी सुरक्षा की मांग की है।
जिस MI-17V5 Helicopter में सवार हुए थे सीडीएस विपिन रावत वो पिछले 5 साल में 6 बार हो चुका है हादसों का शिकार, जानें कब और कहां हुए हादसे
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0