ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा। दिल्ली में कामराज मार्ग स्थित उनके आधिकारिक निवास से दिल्ली कैंट के लिए उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। रावत की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग सेना की गाड़ियों के साथ चल रहे हैं
जिस MI-17V5 Helicopter में सवार हुए थे सीडीएस विपिन रावत वो पिछले 5 साल में 6 बार हो चुका है हादसों का शिकार, जानें कब और कहां हुए हादसे
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0