कभी भी हो सकती है घोषणा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में कभी भी फेरबदल की घोषणा हो सकती है।
बताया जा रहा है फेरबदल में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की करीबी विधायकों के अलावा पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा को मंत्री बनाए जाने नई में सहमति बन चुकी है। आलाकमान ने इन नामों को अपनी मंजूरी दे दी है।
जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उनमें सत्य नारायण शर्मा, डॉ प्रीतम राम, शैलेश पांडेय और देवती कर्मा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शक्ति संतुलन के हिसाब से सरगुजा में बड़ा फेरबदल हो सकता है। वही अनुसूचित जाति व जनजाति के कोटे से भी दो मंत्री बदले जा सकते हैं।