नई दिल्‍ली। राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। दरअसल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राशन कार्ड के नियमों को बदलने जा रहा है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट का लाभ उठा रहे हैं।

 

इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्‍न हैं। इसे ध्‍यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानकों में बदलाव करने जा रहा है। दरअसल अब नए मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सके।