*
24 जनवरी “बालिका दिवस” के अवसर पर अपने आसपास की जरूरत मंद बच्चियों, महिलाओं, घर में काम – काज करने वाली दीदियों आदि को सैनिटरी नैपकिन बाटा और स्वच्छता का महत्व तथा महावारी के दौरान साफ सफाई रखने का सुझाव दीया अनुप्रभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव अपील की जितना हो सके आप सभी सहयोग करे हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा भी यह कार्य 24 जनवरी 2017 से किया जा रहा है फाउंडेशन की पूरी टीम ने बहुत ही सक्रिय रूप से यह कार्य किया काफी संख्या में है सेनेटरी नैपकिन बांटा साथ ही बालिकाओं को उनकी रोजमर्रा की चीज पढ़ाई की वस्तु बार्टी गई के साथी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है महिलाओं की सुरक्षा एवं पीरियड्स में होने वाली परेशानियां साफ सफाई के बारे में स्कूलों में बस्तियों में जा जाकर सिखाया और समझाया जाता है विशेष सहयोग रहा निमिषा श्रीवास्तवरेनू सक्सेना रेनू छत्रिय मनिला शर्मा लता जायसवाल आयुषी तिवारी ममता ममता बढ़ गई या आरती उपाध्याय अभिलाषा श्रीवास्तव बिंदु छोकरा खुशबू शर्मा किरण बघेल मृदुला फाउंडेशन की सभी महिलाओं को धन्यवाद अपना काम और सक्रियता से किया।
धन्यवाद
जय भारत, जय छत्तीसगढ़
अध्यक्ष
अमृता श्रीवास्तव
अनुप्रभा फाउंडेशन
रायपुर छत्तीसगढ़