Spread the love

🌸🙏जय जय श्रीराम🙏🌸 भारतीय जनता पार्टी – जिला रायपुर
धरना – प्रदर्शन
हो जाओ तैयार साथियों….✊

प्रिय बंधुवर/भागिनी
वंदेमातरम्

प्रदेश की मदमस्त तानाशाह भूपेश सरकार गंगाजल व गऊ माता की पूछ पकड़कर जनता से किये 36 वादो में किसी भी वायदे को पूरा नही किया और
सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध आवाज़ उठाने पर भाजपा कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेताओ पर पुलिस के माध्यम से अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष को दबाने का कृत्य किया जा रहा है ।
जिसके विरोध में भाजपा रायपुर जिला दिनांक 15 फरवरी 2022, *मंगलवार को दोपहर *1:00 बजे धरना स्थान बूढ़ा तालाब के सामने विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार की दमनकारी नीति एवं बदलापुर वाला रवैये का विरोध करेगी।
आ.जिलाध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी जी ने पार्टी के समस्त सम्मानित कार्यकर्ता बन्धुओ से धरना-प्रदर्शन में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किये है। जिससे सरकार का पुरजोर विरोध किया जा सके…वंदे मातरम

धरना स्थान:- बूढ़ा तालाब
एकत्रीकरण:- बुढेस्वर महादेव मंदिर चौक
समय दोपहर 12 बजे आपसभी हमारे भाजपा माना मंडल के देवदुर्लभ साथियों से,वरिष्ठ कनिष्ठ साथियों, युवा मोर्चा के साथियों एवम हमारी मातृशक्ति आप इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अवश्य रूप से पहुंचे👏👏🌸🌸

🙏🌸आवेदक🌸🙏

रविन्द्र सिंह ठाकुर
अध्यक्ष
भाजपा माना मंडल एवं समस्त भाजपा माना मंडल🙏🙏🙏🌸🌸🌸🌸