Spread the love

Vandematram news ||IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के लिए दुबई के कोका कोला एरेना में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा है. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले नीलामी के दूसरे सेट में कैप्ड ऑलराउंडर्स पर बोली लगी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए में हैदराबाद ने खरीदा था. कमिंस के लिए चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु ने बिडिंग वॉर किया था।

बता दें कि आज इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजीस पैसों की बारिश कर रही है. दो करोड़ बेस प्राइस वाले स्टार्क पर शुरुआत में मुंबई और दिल्ली ने बोली लगाई। बाद में कोलकाता और गुजरात इस रेस में शामिल हुए. लेकिन अंत में 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा, इसके साथ ही वह पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

 

~ स्टार्क को हर बाल फेंकने के मिलेंगे 7.3 लाख

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पैसों की बारिश किस कदर होती है, इसका अंदाजा महज एक आंकड़े से लगाया जा सकता है कि मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा है. इस सीजन में हर टीम 14 मैच खेलेंगी। ऐसे में अगर स्टार्क सभी 14 मैचों में गेंजबाजी करते है और हर मैच में 4 ओवर फेंकते है तो वे पूरे सीजन में 336 बॉल फेंकेंगे. इस हिसाब से स्टार्क द्वारा फेंकी जाने वाली हर बॉल की कीमत 7 लाख 36 हजार 607 रूपये होगी।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमन पॉवेल 7.40 करोड़ रुपए में बिके, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को 6.80 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपए में ही चेन्नई ने शामिल कर लिया. बता दें कि इस बार नीलामी में उतरने वाले 333 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. इनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी है, वहीं दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।