🙏 *जय जय श्रीराम*🙏🙏
*छत्तीसगढ़ महतारी की जय*
*भारतीय जनता पार्टी,रायपुर ग्रामीण विधानसभा*
*🪷 हमारे सांसद प्रत्याशी श्री बृजमोहन जी का माना मंडल क्षेत्र में जनसंपर्क एवं स्वागत🪷*
*आत्मीय बंधुवर/भगिनी
वन्दे मातरम्*🪷🙏🙏
*भारतीय जनता पार्टी,माना मंडल में कल दिनांक 20.4.24 को हमारे रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी और वरिष्ठ भाजपा नेता वरिष्ठ मंत्री सम्मानिय बृजमोहन अग्रवाल भैयाजी का रायपुर शहर जिला अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा में जनसंपर्क की दृष्टि से पहला कार्यक्रम हमारे रायपुर ग्रामीण विधानसभा में ग्रामीण मंडल एवं माना मंडल में होने जा रहा है,हमारे माना मंडल में शाम 5:00 बजे टेमरी चौक,एक्सप्रेस हाईवे से श्रीराम चौक टेमरी में जनसभा होगी और उसके उपरांत मेन रोड होते हुए डूमरतराई में भी एक जनसभा करेंगे और साथ ही उसके बाद लालपुर में सभा करके ,कल का कार्यक्रम समाप्त होगा*
*हम सभी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व हमारे रायपुर ग्रामीण के यश्यश्वी और ऊर्जावान विधायक परम सम्मानित परम आदरणीय श्री मोतीलाल साहू भैयाजी करेंगे*
*लोकसभा प्रत्याशी*मा.श्री बृजमोहन अग्रवाल जी*केबिनेट मंत्री*के साथ ही मा.श्री सुनील सोनी जी,*सांसद रायपुर,*माननीय श्री मोतीलाल साहू जी ,विधायक रायपुर ग्रामीण,मा.श्री जयंती भाई जी पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष,अशोक बजाज जी,*संयोजक *मा श्री संदीप शर्मा जी,*प्रभारी,रायपुर लोकसभा*मा.श्री नंदकुमार साहू जी*पूर्व विधायक, *मा.श्री सुभाष तिवारी*विधानसभा प्रभारी ,*मा.लीलाधर चंद्राकर जी**विधानसभा संयोजक उपस्थित रहेंगे।
*अतः आपसभी हमारे भाजपा माना मंडल के भाजपा के,समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के समस्त एवम संपूर्ण देवदुर्लभ देवतुल्य साथियों से निवेदन,अनुरोध एवं अपेक्षा है कि आप सभी निहित समय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर हमारे सबसे लोकप्रिय नेता और वरिष्ठ मंत्री,भावी सांसद श्री बृजमोहन जी ऐतिहासिक अत्यंत सफल स्वागत करेंगे,अतः आप सभी समय पर सादर आमंत्रित है।*
*कार्यक्रम*:-
*दिनांक:-20 अप्रैल 2024*
*समय :- शाम 5 बजे*
*स्थान :- माना स्टेशन,टेमरी* *चौक, एक्सप्रेस रोड से जनसभा* *स्थल # श्रीराम चौक,पंचायत भवन के सामने टेमरी*
*जय हिंद,जय भारत *जय छत्तीसगढ़*
*विनीत*
*श्री मोतीलाल साहू जी*
*विधायक,रायपुर ग्रामीण*
🌸🙏 *आवेदक*🙏🌸
*रविंद्र सिंह ठाकुर*
*मंडल अध्यक्ष,भाजपा माना मंडल*
*शिव यादव /मेघूराम साहू*
*भाजपा मंडल महामंत्री*
*रविंद्र सिंह चौहान/यशवंत साहू*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम समस्त* *भाजपा माना मंडल रायपुर* *ग्रामीण विधानसभा रायपुर*