शहर को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प एवं स्वच्छता अभियान चलाकर किया वृक्षारोपण……….
मेघा तिवारी की रिपोर्ट
, भोपाल l मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का आह्वान “एक वृक्ष माँ के नाम” के तहत आज 12 जुलाई को गैस राहत अस्पताल के कमला नेहरू अस्पताल में डॉक्टरो और कर्मचारियों ने वृक्ष लगाये एवं वृक्षों को पूर्व की तरह जिंदा रखने का संकल्प लिया l इस अवसर पर पांच वर्ष पहले लगाए गए वर्षो को छायादार पेड़ होने तक देखभाल के लिए श्रीमती आरती पंकज, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव एवं वृक्ष मित्र हेमंत भाई को सम्मनित किया गया l आज के कार्यक्रम में सभी ने शहर को हरा-भरा बनाये रखने एवं शहर को स्वच्छ बनाने रखने में अपनी जिम्मेदारी का संकल्प लिया l इस कार्यक्रम में कमला नेहरू अस्पताल के संचालक संजय जैन, अधिक्षक रवि कमले, डॉक्टर ललित श्रीवास्तव, जनकल्याण समिति अध्यक्ष अजीज मो.खान, श्रीमती आरती पंकज, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, भगवती ठाकुर, मोहन मंडलोई, सावित्री, बिलाल अहमद, रमाशंकर रायपुरिया, उमाचंद,अज़ीम खान, विक्की महावर, डॉक्टर फारुकी एवं अस्पताल के अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया l
रायपुर की बेटी ने सी.ए बन फाइनेंस संबंधी क्षेत्र में देश सेवा का किया संकल्प