प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – –
मेरे फेसबुक ID IV की एक फेक ID बनाकर चलाया जा रहा है ,मेरे परिचित साथियों के पास फ़्रेंड रिक्वेस्ट भी जा रहा है । जब इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैंने भी उक्क्त ID को सर्च किया जो कि सही में फर्जी है जिसमे मेरा प्रोफ़ाइल फोटो नही है और बर्थ डेट भी 25 जुलाई 1957 लिखा हुआ है ।
मैंने आज सिविल लाइन के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है
धन्यवाद
🙏मृत्युंजय दुबे , सुन्दर नगर
रायपुर , 25 जुलाई 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्क्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
राजधानी में दो दिवसीय राखी प्रदर्शनी का आयोजन, हैंड मेड डिज़ाइनर राखियो ने मन मोहा