Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति 

  *अर्जुन वैली कॉलोनी सद्दू बना* *नक्सलियों का गढ़…

रिपोर्ट अमलेश कुमार सिंह

जब से नक्सली विवेक सिंह पटेल अर्जुन वैली सद्दू से गिरफ्तार हुआ है तब से नक्सलिये का गढ़ बन गया है रात में बड़ी गाड़ियों का हथियार के साथ आना और अन्य गतिविधियों का होना इस प्रकार की हरकतों से कॉलोनी वाले बहुत परेशान है

मकान मालिक अमित वर्मा अधिक किराया की लालच में पूरे कॉलोनी को खतरे में डाल रहा है और उनके दोस्तों के पूरे सहयोग से और पड़ोसी पुलिस वाले के सहयोग से अर्जुन वैली को नक्सली का गढ़ बनाया जा रहा है जिसके कारण लोग बहुत परेशान है डरे हुए है कुछ बोल नहीं पा रहे डर डर कर पुलिस को शिकायत करने गए पर पुलिस ने भी कॉलोनी वालों की नहीं सुनी

अब कॉलोनी वाले घर बेच के जाने को मजबूर हो गए है अब घर भी नहीं बिक रहा है इतनी बड़ी समस्या राजधानी रायपुर की है और प्रशासन चुप है

 

माहेश्वरी सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंचे रायपुर, नवरास कार्यक्रम में हुए शामिल