Spread the love

*🪷छत्तीसगढ़ में साप्ताहिक क्रिकेट महापर्व के आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने किया!मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों!देश एवं छत्तीसगढ़ वासियों महाभारत बोल रहा है!* बड़े ही खुसी की बात है की विगत दिनो छत्तीसगढ़ के रायपुर महानगर के नए राजधानी अटल नगर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में साप्ताहिक *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों भारत के तहत वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट महापर्व का उद्घाटन छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने किया है और अपने संदेश में उन्होंने आए हुए अतिथियों खिलाड़ियों से उनके खेल प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ वासी युवा एवं प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी इस भव्य क्रिकेट के आयोजन से एक नयी प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ में खेल जगत के लिए नए खिलाड़ियों में उनका चयन हो और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मिले जिसके लिए छत्तीसगढ़ की विष्णु देव का सुशासन सरकार हर सम्भव मदद करके उन्हें उनके लक्ष तक पहुंचाने में दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने के लिए कटिबद्ध है! उक्त परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट महापर्व का आयोजन किया जा रहा है! जो कि यह आयोजन आगामी सप्ताह भर तक भारत के लिए इस भगवान श्रीराम के ननिहाल कौशल्या नगरी छत्तीसगढ़ रायपुर में पूरा विश्व आवागमन से इनके सम्पर्क में बना रहेगा! छत्तीसगढ़ में क्रिकेट महापर्व आयोजन के लिए मोर भाजपा मोदी कुटुम्ब परिवार जनों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें साधुवाद दिया है!🙏 जय श्रीराम कहिए प्यारे परिवार जनों!संदेश वाहक,कुबेरराम सपहा,मुख्य सेवक!*🚩

 

नियम कानून की धज्जियां उड़ाते राजधानी के क्लबों में देर रात परोसा जा रहा है नशे का सामान,