Spread the love

विगत दिनों शहीद तरु सिंह फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रपति रोवर रेंजर अवार्ड प्राप्त मंत्रिप्त कौर संधू का सम्मान किया गया उक्त अवसर पर भाई त्रिलोचन सिंह काले कहा इस बेटी पूरे सिक्ख समल वह छत्तीसगढ़ का नाम गर्व ऊंचा कर दिया वाहेगुरु से अरदास है कि इनका भविष्य उज्ज्वल हो उक्त अवसर पर जसपाल सिंह गुरमीत सिंह गुरमिंदर सिंह इंदर जीत सिंह प्रीतपाल सिंह राजिंदर सिंह जी तथा सिक्ख संगत उपस्थित थी

 

पचेड़ा स्कूल में सरपंच ने दिया माता-पिता की स्मृति में न्यूता भोज आरंग ब्लाक के ग्राम पचेड़ा के शासकीय