CBSE बोर्ड रिजल्ट: श्रीजा के जज्बे को सलाम, मां की मौत के बाद पिता ने घर से निकाला, किया टॉप…
नई दिल्ली: CBSE बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बिहार की रहने वाली श्रीजा ने 10वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप किया है. उन्होंने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. सोशल मीडिया पर श्रीजा के संघर्षों की कहानी वायरल हो रही है, जिसे सुनकर हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.
एक वीडियो में श्रीजा की नानी बताती हैं कि श्रीजा के जन्म के 4 साल बाद ही उसके सिर से मां का साया हट गया था. मां के गुजरने के कुछ समय बाद पिता ने भी उसे घर से निकाल दिया और दूसरी शादी रचा ली. श्रीजा अपने नाना-नानी के घर पल-बढ़ी. वहीं रहकर उन्होंने पढ़ाई की और अब दसवीं में बिहार टॉप कर इतिहास रच दिया. श्रीजा की नानी कहती हैं कि उसके पिता ने दूसरे शादी करने के बाद कभी बच्चों का मुंह नहीं देखा. वो कभी बेटी से मिलने नहीं आए.
लेकिन आज उन्हें पछतावा हो रहा होगा. आज जो जश्न उनके घर पर हो रहा है, वो श्रीजा के पिता के यहां पर हो सकता था. श्रीजा की उपलब्धि पर नानी बेहद खुश हैं. वो कहती हैं- हम तो पाल लिए, अब वो पछताएगा. जाहिर तौर पर श्रीजा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद जमकर मेहनत की और आज वह सभी के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
ट्विटर यूजर मनोहर चौधरी ने लिखा- होनहार बिरवान के होत चिकने पात. श्रीजा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पीजे मिश्रा लिखते हैं- भगवान करें कि श्रीजा अपने जीवन में इतना आगे बढ़े कि उनको छोड़ने वाले और ज्यादा पछताएं. सरिता कौशिक कहती हैं- श्रीजा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो जीवन में हताश हो जाते हैं. अजित नाम के यूजर ने लिखा- श्रीजा के मामा-मामी और नाना-नानी को दंडवट प्रणाम. बरुन लिखते हैं- नानी की बात और श्रीजा का चेहरा दोनों देखने के बाद आंखों में आसूं भर आए. यूजर्स ने श्रीजा को बिहार टॉप करने पर खुलकर बधाई दी है. लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
राजधानी के आलीशान होटल बने अय्याशी के अड्डे बड़े बड़े होटलों में चल रहा देह