Spread the love

Breaking News
रायपुर से मेघा तिवारी की रिपोर्ट
((राजधानी रायपुर के होटल हयात में चल रही थी जिस्मफरोशी , पुलिस की रेड में 11 महिलाए 2 दलाल अरेस्ट , कई राज्यों तक फैला है सेक्स रैकेट का जाल ))
राजधानी के आलीशान होटल बने अय्याशी के अड्डे
बड़े बड़े होटलों में चल रहा देह व्यापार का काला खेल
कई राज्यों से लड़कियां लाकर चल रहा सेक्स रैकेट
दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मुम्बई, पंजाब सहित कई राज्यों में फैला जाल
होटल हयात में छापे के बाद सेक्स रैकेट की खुली पोल
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने की थी कार्रवाई
पुलिस ने जाल बिछाकर किया सेक्स रैकेट का खुलासा
प्वाइंट भेजकर कराया सौदा इशारा मिलने पर मारी रेड
रेड के बाद 11 महिलायें 02 दलाल सहित कुल 13 गिरफ्तार
अलग-अलग राज्यों से लाईं जाती थी लड़कियां
रेड में 14 मोबाइल और 8 हजार रुपए भी किए गए जब्त
होटल हयात के संचालक को जारी किया गया नोटिस
थाना तेलीबांधा क्षेत्र में पड़ता है होटल हयात
===================
रायपुर के बड़े होटल अब अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे है इन होटलों में सेक्ट रैकेट तेजी से अपनी पैठ बना रहे जिनका जाल कई राज्यों में फैला है कई राज्यों से लड़कियों को यहां लाकर देह व्यापार कराया जाता है इस बात का खुलासा तेलीबांधा क्षेत्र में पड़ने वाले होटल हयात में पुलिस की रेड के बाद हुआ है दरअसल पुलिस को मुखबिर से होटल हयात में देह व्यापार की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हुई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ,चंचल तिवारी, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ..पुलिस ने टीम बनाकर प्वाइंटर के जरिए कार्रवाई की शुरुवात की होटल में सौदा तय होने के बाद इशारा मिलते ही जब टीम ने रेड मारी तो सारा खेल सामने आ गया .जहां होटल के अलग-अलग कमरो में कुछ महिलायें बैठी थी। टीम द्वारा दलाल से इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार का कराना स्वीकार किया गया। जिस पर देह व्यापार में संलिप्त 11 महिलाओं सहित दलाल विप्लव चौरडिया एवं पंकज गोयल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाईल फोन 8 हजार रुपए भी जब्त किए गए.. जानकारी के मुताबिक देह व्यापार में शामिल 11 महिलायें दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मुम्बई, पंजाब सहित अन्य अलग-अलग राज्यों की रहने वाली है कार्रवाई के बाद मामले में होटल हयात के संचालक को भी नोटिस जारी करके पुलिस की टीम अब आगे की पूछताछ कर रही हैl

 

 

विश्व ब्राह्मण महासभा द्वारा शिव अभिषेक कर किया गया वृक्षारोपण