Spread the love

भारतीय जनता पार्टी – माना मंडल ,जिला रायपुर

🙏🙏जय जय श्रीराम🙏
🚩भारत माता की जय🚩 वंदे मातरम
महत्वपूर्ण सूचना
10अगस्त (बुधवार) दोपहर*2 बजे न्यू राजेंद्र नगर थाना का घेराव एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम एकत्रिकरण : दोपहर 01 बजे महाराणा प्रताप चौक,अमलीडीह मोड़ कैनाल लिंकिंग रोड
🌸🙏आत्मीय बंधुवर/भागिनी

जैसा की आपको विदित है की राज्य की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संरक्षण में चल रहे पूरे प्रदेश और खास कर राजधानी रायपुर और हमारे मंडल क्षेत्र में लगातार प्रतिदिन बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं अवैध शराब, अवैध तस्करी,अवैध नशे के व्यापार, हत्या,बलात्कार,चाकूबाजी की घटना हो रही है,कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी,पूर्ण रूप से चर्ममरा गयी है,इनसभी विषयों के विरोध में *10 अगस्त (बुधवार) को माना मण्डल न्यू राजेन्द्र नगर थाना का घेराव एवं माननीय कलेक्टर महोदय एवं माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम * तय किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला के जिलाध्यक्ष सम्मानीय श्री श्रीचंद सुंदरानी जी एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक सम्मानीय श्री नंदकुमार साहू जी एवं रायपुर जिला के सम्मानीय पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष भी सम्मिलित रहेंगे एवं माना मंडल का एकत्रीकरण :महाराणा प्रताप चौक,अमलीडीह मोड़ कैनाल लिंकिंग रोड रायपुर में 10 अगस्त (बुधवार) 2022 दोपहर 1 बजे होना है,वहां से हमसभी पैदल मार्च करते हुए न्यू राजेन्द्र नगर थाना का घेराव करने के लिए निकलेंगें ।।
हमारे भारतीय जनता पार्टी ,माना मंडल परिवार सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर एकत्रीकरण स्थल से न्यू राजेन्द्र नगर थाना का घेराव के लिये पैदल मार्च करके जाना है ।

माना मण्डल में निवासरत
■ भाजपा के राष्ट्रीय /प्रदेश / जिला /मंडल / पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यगण
■ मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय /प्रदेश/जिला/मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यगण
नगर पालिक निगम रायपुर के एवं पंचायत माना कैम्प के सभी पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी
■ शक्तिकेन्द्र संयोजक/सहसंयोजक/प्रभारीगण
■ बूथ समिति के *अध्यक्ष,पालक,सचिव एवं समस्त बूथ समिति के सदस्यगण व
समस्त जेष्ट – श्रेष्ठदेवतुल्य देवदुर्लभ मातृशक्तियां,युवा साथियों,कार्यकर्ता बन्धुओ की उपस्थिति बिलकुल तय समय पर सादर उपस्थिति अति आवश्यक, महत्वपूर्ण एवम प्राथनिय और अनिवार्य है

🙏 जय जय श्रीराम🙏

आवेदक
रविन्द्र सिंह ठाकुर
मंडल अध्यक्ष
भाजपा माना मंडल,रायपुर

शिव यादव
महामंत्री
मेघुराम साहू
महामंत्री
एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी माना मंडल

 

विश्व आदिवासी दिवस पर शिक्षिका गंगा शरण पासी एवं बच्चों के द्वारा स्कूल में वृक्षारोपण कार्य किया गया