प्रेस विज्ञप्ति
—————————–
रायपुर – फिल्टर प्लांट में विघुत आपूर्ति ठप्प होने के कारण रायपुर शहर की सभी टँकीयां सुबह खाली रह गई लगभग 10 लाख से अधिक नागरिकों को पानी नही मिल पाया । भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम प्रशासन और महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 2 माह में 4 से अधिक बार रायपुर शहर की लाखों जनता टँकी खाली रहने के कारण प्यासी रह गई । अधिकारियों ने बताया है कि महादेव घाट भाठागांव रोड में कहीं विघुत का पोल गिर जाने के कारण फिल्टर प्लांट में विघुत आपूर्ति रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बाधित रही । प्रवक्ता एवम पार्षद मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम प्रशासन और महापौर से जवाब चाहा है कि 1 खम्भा गिरने के कारण 10 लाख से अधिक जनता प्यासी रह जाती है । छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी और स्मार्ट सिटी में 1 खम्भा खड़ा करने के लिए 6 घण्टा से अधिक समय लग जाता है । यह घटना नगर निगम और बिजली विभाग की कार्य क्षमता की पोल खोलता है । नगर निगम की सामान्य सभा मे विपक्षी पार्षदों ने कांग्रेस के महापौर से अनेकों बार फिल्टर प्लांट की विघुत व्यवस्था को भूमिगत केबल लाइन करने की माँग रखते रहें हैं । लेकिन आज तक फिल्टर प्लांट की विघुत व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए कांग्रेस के महापौर गम्भीर नही रहे । इसलिए साल में कई बार विघुत आपूर्ति ठप्प होने के कारण शहर की टँकीयां खाली रह जाती है और लाखों नागरिकों को नलों से पानी नही मिल पाता है ।
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में स्थान देंवें ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता
भाजपा पार्षद दल
नगर पालिक निगम
रायपुर , 24 सितम्बर 2022

 

कोरोना महामारी का फैलना वर्ष 2020 की सबसे बड़ी घटना है। तब दुनिया को पता चला कि मनुष्यों का स्वास्थ्य जानवरों