रिपोर्टिंग
मेघा तिवारी रायपुर
छत्तीसगढ़
अंधविश्वास फैलाने का आरोप सहकर भी निरंतर बालाजी सरकार की महिमा एवं सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।।।।
रायपुर गुढ़ियारी स्थित दहीहांडी मैदान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है धीरेंद्र शास्त्री को जनता बागेश्वर बालाजी सरकार के बाबा के नाम से भी जानती है आज पत्रकारों से संवाद करते समय धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में लगे उनके उपर आरोपों का खुलासा कर उसकी सच्चाई बताई और उन्होंने यह भी कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र हो रहे हैं जिसकी सूचना हमने पहले ही बताई थी और यह षड्यंत्र आगे भी चलते रहेंगे क्योंकि हम हिंदू धर्म के प्रति लोगों को जागृत कर रहे हैं एवं हमारे बालाजी सरकार के धाम में किसी भी प्रकार कि राशि एवं दक्षिणा की मांग नहीं है सभी चीजें प्रत्यक्ष हैं एवं उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को भी लव जिहाद के बारे में बताया है की जो भी कन्या किसी अलग धर्म में विवाह कहती है तो उसे वह सम्मान नहीं मिलता है जो सम्मान हमें अपने धर्म में मिलता है तो हमें अपने ही धर्म में विवाह करना चाहिए एवं लव जिहाद के चक्कर में ना फंसे क्योंकि गैर धर्म में जाकर बेइज्जत होने से अच्छा है अपने ही धर्म में रहकर मरना।। और उन्होंने जो भी उनके विरोधी हैं या जो भी उनकी बालाजी सरकार की महिमा का विरोध करते हैं वह प्रत्यक्ष रूप से धाम में आकर सच्चाई जान सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा है कि जो हिंदू पैसे लेकर अपना धर्म परिवर्तन करता है तो यह धर्म के खिलाफ है क्योंकि जो सम्मान आपको आपके धर्म में मिल सकता है वह और कहीं नहीं मिलेगा।। अंत में धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को ढेरों आशीर्वाद दिया कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया जय जोहार जय छत्तीसगढ़ ।