जेसीआई रायपुर वामांजली ने प्री वेडिग स्किन केयर ओर विंटर केयर ब्यूटी सेशन आयोजित किया ।
सेशन डॉक्टर उज्ज्वला वर्मा द्वारा दिया गया ।
उन्होंने बताया कि किस तरह हम अपने स्किन की देखभाल सर्दियों में कर सकते है।इसके साथ उन्होंने स्किन केयर के कई टिप्स दिए
।और साथ ही सभी मेंबर्स को एक फ्री सर्विस जैसे मैनीक्योर, फेशियल,हेयरकट गिफ्ट किया गया
।
इस कार्यक्रम में सेक्रेटरी जेसी अर्चना द्विवेदी प्रोग्राम डायरेक्टर सिद्धि बोथरा, फाउंडर मेंबर सविता गुप्ता कार्यक्रम संयोजक कविता राठी सहित 30 मेंबर्स उपस्थित थे।
किसी भी शहर की पहचान उसके ट्रैफिक से की जा सकेती है