महिला प्रकोष्ठ गंगा शरण पासी ने होली नहीं मनाने का किया ऐला
नवीन शिक्षक संघ की महामंत्री गंगा शरण पासी ने ऐलान किया की वो हेली नहीं मनायेगी क्योंकि बजट पर राज्य शासन ने अनुकम्पा नियुक्ति चाहने वाले के लिए कुछ भी राहत नहीं दी है लगातार डेढ़ सौ दिनों तक आन्दोलन पर इस आशा से डटे हैं की सरकार उनके तरफ भी ध्यान देगी मुंडन करा कर अपना विरोध भी जाहीर कर चुके हैं सरकार आज तक उनकी खबर नही लगाई वही शिक्षकों के लिए भी कोई खास प्रावधान नहीं रखा, छत्तीसगढ़ में बहुत सारे विकास कार्य सरकार के द्वारा किये जा रहे हैं
परन्तु महिलाओं को नजरंदाज करना ठीक नहीं है अनुकम्पा नियुक्ति चाहने वाले अपने छोटे छोटे बच्चों को पड़ोसियों के पास छोड़कर बुढ़ा तालाब में आन्दोलन पर डटे हुए हैं अध्यक्ष माधुरी मृगे द्वारा शासन से लगातार मांगे की जा रही है की हमें भी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे बजट पर इन लोगों के लिए साकारात्मक निर्णय नहीं लिये जाने के कारण महिला प्रकोष्ठ गंगा शरण पासी होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है तथा शासन से गुहार लगाई की इनकी मांगे जल्द पूरा करे नहीं तो हमें भी कडा कदम ऊठाना पडेगा
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0