Spread the love

Vandematram News ||बूढ़ापारा दुर्गा मन्दिर से चाँदनी चौक वाली सड़क जो दानी गर्ल्स स्कूल , डिग्री गर्ल्स कॉलेज की दीवार से लगी हुई को 15 दिनों के अन्दर बनाने का निर्देश पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज शाम निरक्षण के दौरान रायपुर कलेक्टर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर ही दिया ।

दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज जाने के लिए नया गेट भी बनाकर खोलने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है । केवल लाइट व्हीकल सायकल , दुपहिया , चारपहिया , छोटा हाथी इस सड़क से आ जा सके ऐसा निर्देश दिया गया है ।

भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने दानी गर्ल्स स्कूल जाने के लिए बूढ़ापारा से चाँदनी चौक तक सड़क निर्माण का निर्देश देने के लिए पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी का आभार व्यक्त किया है । दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज की हजारों छात्राओं को जी की पुरानी बस्ती , बूढ़ापारा , ब्राम्हण पारा , कुशाल पुर , DD नगर , लाखेनगर , चौबे कॉलोनी , समता कॉलोनी क्षेत्र से वहाँ पढ़ने जाती है उन्हें राहत मिलेगा । सप्रे स्कूल से श्याम टॉकीज वाले मार्ग पर यातायात दबाव कम होगा , जनता को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा । उक्त सड़क को बन्द करने का विरोध भाजपा पार्षदों के साथ जनता ने भी किया था ।

प्रति ,

श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।

भवदीय

🙏 मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता

भाजपा पार्षद दल

नगर पालिक निगम

रायपुर , 16 दिसम्बर 2023