Vandematram News|| *शाला वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति*,,,
रिपोर्ट मेघा तिवारी
छत्तीसगढ़ रायपुर
विवेकानन्द महाविद्यालय नारा एवम विवेकानंद एजुकेशन एकेडमी आदर्श नगर गांधी ग्राम नकटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एनुअल डेय सेलिब्रेशन का सफल आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्ता मूलक शिक्षा,छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास तथा प्रतिनिधित्व क्षमता का विकास करना है,जिसमे मुख्य रूप से संदेशप्रद कार्यक्रम संस्कृति शिक्षा नशामुक्ति,राम आयेंगे, स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व्यक्तित्व जैसे कार्यक्रम की धूम रही,कार्यक्रम का आयोजन एवम सफल संचालन विवेकानंद महाविद्यालय की प्राचार्य एवं डायरेक्टर डा सितारा खान द्वारा किया गया,ग्रामीण अंचल के महाविद्यालयीन एवम स्कूली छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास तथा गुणवक्ता मूलक शिक्षा ही एकमात्र उद्देश्य तथा विकास पर मार्गदर्शन पर कार्य ही जीवन का मकसद बताया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधानसभा के विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी उपस्थित रहे तथा अपने उदबोधन में शिक्षा की महत्ता तथा छात्र जीवन में लक्ष्य निर्धारण एवम प्रतिनिधित्व क्षमता की बात कही,कार्यकम की अध्यक्षता श्री मोहन सुंदरानी जी ने किया उन्होंने ग्रामीण अंचल में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए साधुवाद दिया
कार्यक्रम का सफल संचालन ऐडवोकेट आमिर खान ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत बोडरा,आसिफ इकबाल,बदरुद्दीन निजामी, ऐडवोकेट सादिक अली, अजमा खान,अमीरा खान,तपेश्वर यादव, एस रामू,हेमलाल साहू, अंजू बघेल,संतोष कुर्रे,हरीश साहू सुरेंद्र कपूर, वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी,गोपाल धीवर,कुमार सोनी,बलराम सोनवानी,जानवी साहू,रोशनी बेस, कामिनी धीवर, सुष्मिता,प्रियंका,कल्पना सतपथी,कविता लहरे,शोभा यादव,सोमनाथ यादव,तुलसीराम,रोशन,अंबा,झरना,संजना,विनीता, पनेश्वर,कामेश,लुकेश्वर मौजूद रहे…