Spread the love

Vandematram News|| रामकृष्ण हॉस्पिटल असिस्टेंट डॉक्टर रितेश कुमार ने नशे की दवा देकर व अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए करता रहा ब्लैकमेल, और बलात्कार 7 माह से आरोपी फरार पुलिस प्रशासन मौन…..

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ रायपुर

रामकृष्ण हॉस्पिटल का असिस्टेंट डॉक्टर रितेश कुमार पिछले 1 साल से जबरदस्ती पीड़िता को नशे की दवा खिला कर लगातार बलात्कार करता रहा पीड़िता के द्वारा पुलिस कंप्लेन करने पर वीडियो और फोटो के करते ब्लैकमेल करने लगा और 3 लाख भी लिए और पीड़िता पर हिंसक मार पीट और जानलेवा हमला भी किया गया,आरोपी पिछले 7 माह से फरार है और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं कि जा रही और वह अपराधी को केवल बचा रही है, अपराधी को अभी तक पकड़ा नहीं गया पीड़िता की मानसिक स्थिति खराब हो रही है थाना में उसके लिए आवेदन दिया गया है, तो उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है  आज छत्तीसगढ़ में मोदी जी की सरकार है पीड़िता ने मोदी जी के सरकार से निवेदन की है उन पर टिकरापारा पुलिस प्रशासन की तरफ से मुझे कोई न्याय नहीं मिल रहा था पीड़िता के साथ दुर्ववहार भी किया जा रहा है टिकरापारा पुलिस प्रशासन के द्वारा समझोते के लिए पीड़िता पर लगातार दबाव डाला जा रहा है, और अपराधी को राजनीतिक सपोर्ट भी मिल रहा है पीड़िता ने यहां बयान दिया है कि वह न्याय के लिए बड़े-बड़े अधिकारियों व अफसरों के पास गई आज 7 माह हो गए लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने सरकार से हाथ जोड़ कर न्याय दिलाने के लिए विनती कि है, पीड़िता ने कहा कि मोदी जी की सरकार छत्तीसगढ़ में है मुझे उनसे बहुत उम्मीद है कि जल्द से जल्द अपराधी को पड़कर उसे पर कार्यवाही करें तथा मुझे न्याय दीजिए पीड़िता का निवेदन है सरकार से….