रविवार 24 मार्च 2024 को सुबह ऑक्सीजन गार्डन रायपुर में फूलों वाली होली खेली गई ।यह पारिवारिक कार्यक्रम बहुत शानदार रहा।
इसमें सभी अपने साथियों और परिवार के साथ सम्मिलित हुए।
रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी एवं लायंस क्लब रायपुर वेस्ट के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस रंग भरे कार्यक्रम की रंगारंग एंकरिंग – सेलिब्रिटी एंकर लक्ष्य टारगेट के द्वारा की गई ।
लक्ष्य टारगेट
प्रोफेशनल एंकर
एंटरटेनर
इवेंट ऑर्गेनाइजर
रायपुर, छत्तीसगढ़
88898-44404
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजे से, रायपुर में जगह-जगह पुलिस की तैनाती