Vande Mataram 247 News
Raipur Chhattisgarh
आज बिरगांव मंडल शहर की बूथ समिति चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति हुई, जिसमें प्रमुख रूप से चुनाव सहयोगी नेताप्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहु जी चुनाव सहयोगी भागीरथी यादव, महामंत्री योगेश साहु जी, शक्ति केंद्र प्रभारी श्री मालिक राम साहु जी, राजेश रिछारिया जी केहराराम साहु जी, नरेश देवांगन जी, उर्मिला देवांगन जी, पवन तिवारी जी, नवीन जैन जी, डेविड साहु जी, सुरेश कश्यप जी, वीरेंद्र विश्वकर्मा जी, एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा शीतकालीन सत्र में किया स्वेटर वितरण