Spread the love

*🚩जय श्री राम🚩*

*आज भाजपा माना मंडल के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड 49 के बूथ क्रं 211 में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की “मन की बात” के 117 वे संस्करण कार्यक्रम को सफल पूर्वक LIVE प्रसारण के माध्यम से श्रवण किया गया*,

*इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ,वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष यशवंत साहू जी ,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री विनय निर्मलकर जी, पूर्व पार्षद संतोष सारथी जी ,मंडल उपाध्यक्ष मनीष पंजवानी जी,मंडल मंत्री श्रीमती पुष्पा पटेल जी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश बुरड़ जी, युवा मोर्चा मंडल मंत्री एवं कचना के बूथअध्यक्ष सम्मानीय भारत पटेल जी महिला मोर्चा सदस्य श्रीमती हेमा पटेल जी श्याम भाई जी,एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे*…

*आज के इस अतिमहत्वपूर्ण एपिसोड में परम श्रधेय परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हमारे छत्तीसगढ़ के विषय में और विशेषकर हमारे बस्तर और अभी आयोजित हुआ बस्तर ओलंपिक के विषय में खिलाड़ियों के संदर्भ में विशेष प्रसंग के बारे में बताया गया जो कि हमारे लिए और हमारे पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरवित होने वाला विषय है कि परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश को एक विशेष रूप से महत्व दिया जाता है*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

आपका अपना

*रंजीत सिंह गौतम*

उपाध्यक्ष भाजपा माना मंडल

प्रभारी युवा मोर्चा माना मंडल

रायपुर,खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, 21 वाहनों किया गया जब्त,लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए का अर्थदंड