Spread the love

🙏नमस्ते 🙏

कल का सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम l

 

इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित है l

आप सभी को सादर सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रखंड गोरेयाकोठी एवं प्रखंड लकड़ी नबीगंज में विकास की कड़ी को जोड़ते हुए क्षेत्र की सम्मानित जनता के बीच गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री देवेश कान्त सिह जी के द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए सुदृढ़ीकरण और मजबूतीकरण के साथ दो और अति महत्वपूर्ण सड़क समर्पित l

प्रखंड :— गोरेयाकोठी

दिनांक :- 04/05/2025

शिलान्यास होने वाला पथ का पथ का नाम –

(1) जामो मिर्जापुर पथ से गोरेयाकोठी गिरीटोला

लंबाई-1.425, प्रा. राशि-30.22 लाख

समय-4 PM

स्थान-

गोरेयाकोठी नदी पर

 

प्रखंड- लकड़ी नबीगंज

(2)

L046_खुशीयाल डुमरी ODR से भादा खुर्द भाया मुसेहरी

लंबाई —- 5 .670 किलोमीटर

प्रा. राशि – 3 करोड़ 5 लाख 55 हजार

समय — 4:30 PM

सभा स्थल- मुसेहरी बाजार

योजना- मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (MMGSY)

 

आप सभी से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में ससमय पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनावें l

 

निवेदक

सोनू कुमार सिह

निजी सहायक

माननीय विधायक,गोरेयाकोठी

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यो ने वेकेशन फॉर फन, फन फॉर एवरीवन मुहिम की शुरुआत