Spread the love

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता, 5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर अर्जित किए 20 रूपए निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को विक्रय किया गौमूत्र, विक्रय रजिस्टर पर मुख्यमंत्री ने किया हस्ताक्षर.

RAIPUR…छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली की धूम पुरे प्रदेश समेत मुख्यमंत्री निवास में देखने को मिली, यहाँ रयचुली समेत गेड़ी पर चलते लोगों को देखकर मानो यूँ लगा कि हम किसी गाँव में हैं , मुख्यमंत्री ने भी अपने निवास में कृषि यंत्रों की पूजा की और प्रदेश वासियों को हरेली की बधाई दी, इस मौके पर अपने घोषणा अनुसार मुख्यमंत्री ने गोमूत्र की खरीदी की शुरुआत की और सबसे पहले विक्रेता स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने, उन्होंने निधि स्व सहायता समूह चंदखुरी को पांच लीटर गोमूत्र विक्रय कर योजना की शुरुआत की, इसके लिए मुख्यमंत्री को बीस रूपए भी मिले,

 

 

रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान पकड़ाया शराब