Spread the love

अमलेश सिंह द्वारा रिपोर्टिंग

आज दिनांक 25 दिसंबर को भाजपा माना मण्डल युवा मोर्चा के मिडिया प्रभारी श्री पलाश अडवाणी के जन्म दिवस के अवसर पर माना मण्डल के सभी कार्यकर्ताओ ने एक साथ उपस्थित होकर रायपुर मे बहुत ही सुन्दर तरीके से उनका जन्मदिन मनाए तथा शुभकामनायें दी.. उनके साथ सभी ख़ुशी पूर्वक शामिल हुए और उनके जन्मदिन को यादगार बनाया और सम्मान दिया.. वन्देमातरम भी उनकी लम्बी उम्र की कामना करता हैं.. वन्देमातरम के सभी परिवार के तरफ से उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0