अमलेश सिंह द्वारा रिपोर्टिंग
आज दिनांक 25 दिसंबर को भाजपा माना मण्डल युवा मोर्चा के मिडिया प्रभारी श्री पलाश अडवाणी के जन्म दिवस के अवसर पर माना मण्डल के सभी कार्यकर्ताओ ने एक साथ उपस्थित होकर रायपुर मे बहुत ही सुन्दर तरीके से उनका जन्मदिन मनाए तथा शुभकामनायें दी.. उनके साथ सभी ख़ुशी पूर्वक शामिल हुए और उनके जन्मदिन को यादगार बनाया और सम्मान दिया.. वन्देमातरम भी उनकी लम्बी उम्र की कामना करता हैं.. वन्देमातरम के सभी परिवार के तरफ से उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0