Spread the love

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह का व्यापार, पुलिस ने दी दबिश, 61 स्पा सेंटरों का कराया बंद
Sex trade was going on under the guise of spa center: 32 सेंटर का पुलिस ऐक्ट में चालान करते हुए 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Sex trade was going on under the guise of spa center : देहरादून। कई प्रदेशों में स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई हो रही है। प्रतिदिन कई स्पा सेंटरों को बंद कराया जा रहा है। स्पा सेंटरों की आड़ में गंदा काम हो रहा है। इसी बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को पुलिस ने स्पा सेंटरों में बड़ी कार्रवाई की है। ​पुलिस को सूचना मिली थी कि इन सेंटरों में देह का व्यापार जोरसोर से चलाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए करीब 61 स्पा सेंटर बंद करवा दिए। वहीं 32 सेंटर का पुलिस ऐक्ट में चालान करते हुए 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस की सूचना अनुसार डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर बुधवार को इन सेंटरों पर कार्रवाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सेंटरों में रखे गए थैरेपिस्टों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, सीसीटीवी फुटेज और ग्राहकों का रिकार्ड चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में सेंटर में मानक पूरे नहीं मिले। डालनवाला, नेहरू कॉलोनी, वसंत विहार, राजपुर, कैंट, कोतवाली नगर, पटेलनगर और रायपुर थाना क्षेत्र स्थित स्पा स्टेरों में यह कार्रवाई हुई।

डीआईजी ने बताया कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार के धंधे की शिकायत रहती है। उन्होंने कहा कि नियम पूरे होने पर ही इनका संचालन होने दिया जाएगा। इतना ही नहीं अभी भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कई और जिलों के स्पा सेंटरों की जांच की जाएगी।

 

 

https://vandematram247.com/archives/3217