भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल ठाकुर व भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष हरि ॐ साहू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के ख़िलाफ़ मुजगहन
थाने में आवेदन देकर (एफ.आई.आर) की माँग की गई!
जिसमें मुख्य रूप से गजेंद्र वर्मा,रूपेश यादव,नागेश साहू,मनीष यादव,मंदिप जयसवाल,भावेश यादव,विनायक गुप्ता,कन्हैया राणा,पंकज यादव,चेतन खोटले,नरेश पाल,राजू साहू,सौरभ सिंह,विजय गुप्ता,रोशन श्रीवास्तव,रवि पाल,जयंत कोसरे,नेतराम साहू आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
https://vandematram247.com/archives/3247